उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के जनप्रतिनिधि बनने के पूरे होंगे 20 साल, यूपी भाजपा इस अवसर को बनाएगी यादगार - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री व पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी के विभिन्न अभियानों की प्रदेश टोली के साथ बैठक की. इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनप्रतिनिधि व गुजरात में मुख्यमंत्री बनने के 20 वर्ष बीतने पर भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

पीएम मोदी के जनप्रतिनिधि बनने के पूरे होंगे 20 साल, यूपी भाजपा बनाएगी यादगार
पीएम मोदी के जनप्रतिनिधि बनने के पूरे होंगे 20 साल, यूपी भाजपा बनाएगी यादगार

By

Published : Sep 25, 2021, 9:58 AM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनप्रतिनिधि व गुजरात में मुख्यमंत्री बनने के 20 वर्ष बीतने पर भारतीय जनता पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इस दौरान सात अक्टूबर तक कई कार्यक्रम एक-एक कर आयोजित किए जाएंगे. इस मौके को उत्तर प्रदेश भाजपा यादगार बनाएगी. पार्टी की देर शाम हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई. मुख्य रूप से यह आयोजन किसानों को समर्पित होंगे.

पीएम मोदी के जनप्रतिनिधि बनने के पूरे होंगे 20 साल, यूपी भाजपा बनाएगी यादगार

भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री व पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी के विभिन्न अभियानों की प्रदेश टोली के साथ बैठक की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल की उपस्थिति में हुई. बैठक में पार्टी के विभिन्न अभियानों व कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ कार्ययोजना पर चर्चा हुई.

पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने प्रदेश की अभियान टोलियों से परिचय किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक उनके जनप्रतिनिधि बनने के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित सेवा और समर्पण अभियान की समीक्षा की. इसके साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की. इसके साथ स्वास्थ्य स्वयंसेवक, बूथ विजय अभियान, विस्तारक योजना, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान आदि विभिन्न अभियानों व कार्यक्रमों पर बैठक में चर्चा हुई.

प्रधान ने कहा कि गरीब के लिए आवास, रसोई गैस, निःशुल्क इलाज, किसान को सम्मान निधि, गरीब का जनधन खाता, एमएसपी में वृद्धि, हर घर तक बिजली व पेयजल, वैश्विक महामारी के दौर में निःशुल्क राशन, कोविड के दौर में कुशल प्रबंधन जैसे लोककल्याण के कार्यों से गरीब के जीवन में खुशहाली लाने का कार्य हुआ है.

यह भी पढ़ें :पंडित दीनदयाल जयंती आज, भाजपा लेगी अंत्योदय का संकल्प

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की प्रत्येक योजना, कार्यक्रम तथा निर्णय को गांव, गरीब, किसान को समर्पित किया है. योगी के नेतृत्व में प्रदेश में आज भय मुक्त वातावरण है. कहा कि संगठन अपने अभियानों व कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की योजनाओं व ऐतिहासिक निर्णयों को बूथ स्तर तक पहुंचाने में सफल रहा है.

संगठन के परिश्रम व लोककल्याणकारी सरकार की योजनाओं व निर्णयों से उत्तर प्रदेश में फिर एक बार बड़े बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि बूथ समितियों के साथ ही पन्ना प्रमुखों की संरचना तैयार करके प्रदेश संगठन ने ऐतिहासिक कार्य किया है. बूथ समितियों के भौतिक सत्यापन के साथ ही पन्ना प्रमुख बनाने के लिए प्रदेश से लेकर मंडल तक के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके पार्टी ने मजबूत बूथ संरचना तैयार की हैं जो आगामी विधानसभा चुनाव में विजय का आधार बनेगी.

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश सहसंगठन मंत्री कर्मवीर, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, सलिल विश्नोई, संतोष सिंह, नीलम सोनकर, बृज बहादुर, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण शुक्ल, अश्वनी त्यागी, अमर पाल मौर्य, सुब्रत पाठक, अनूप गुप्ता, प्रियंका सिंह रावत, प्रदेश मंत्री त्रयंबक त्रिपाठी, सुभाष यदुवंश, संजय राय, डाॅ. चंद्रमोहन, देवेश कुमार, शंकर गिरि, मीना चौबे, शंकर लोधी, शकुंतला चौहान, अर्चना मिश्र, अमित वाल्मीकि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details