लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं. नगर विकास विभाग के अरबन कॉन्क्लेव (urban conclave) में वह मुख्य अतिथि होंगे. इस दौरान राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. सात अक्टूबर तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की रूपरेखा को तय करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे. वहां उन्होंने सभी इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान नगर विकास विभाग, नगर निगम और एलडीए के अधिकारी भी मौजूद थे. प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मुख्यमंत्री को सभी इंतजामों के बारे में जानकारियां दी.
बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत यह आयोजन गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी को 26 सितंबर को आना था, मगर अमेरिका यात्रा की वजह से वह कार्यक्रम स्थगित किया गया था. अब वह पांच अक्टूबर को इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे नगर निगम के करीब 12 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की छूट्टी 10 अक्टूबर तक रद कर दी गई है,
चार घंटे लखनऊ में रहेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब चार घंटे लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान वे दर्जनों परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री आवास के आवंटियों को चाबी देंगे और उनसे संवाद भी करेंगे. जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाएंगे, उनको भी लखनऊ बुलाने की तैयारी की जा रही है. आवास विकास परिषद के पीएम आवास जिनको आवंटित किए गए हैं उन लोगों को संवाद का मौका मिलेगा. योगी ने यहां करीब आधे घंटे बिताए और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मुख्यमंत्री को आयोजन की तैयारियों की जानकारियां दी.
यह भी पढ़ेंः मनीष गुप्ता हत्याकांडः SIT कानपुर ने गोरखपुर में होटल के कमरे की छानबीन की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मुख्य सचिव आरके तिवारी, लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मौजूद रहे. प्रधानमंत्री आवास के मॉडल हाउस को देखकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एलडीए की तारीफ की. शारदा नगर विस्तार योजना, बसंत कुंज योजना सहित कई जगह एलडीए प्रधानमंत्री आवास बना रहा है. इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, सचिव पवन गंगवार के साथ चीफ इंजीनियर इंदु शेखर अधिशासी अभियंता प्रताप शंकरकर मिश्र मौजूद रहे.