उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए 5 फरवरी को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश में आयोजित डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को राजधानी लखनऊ आएंगे. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है.

etv bharat
5 फरवरी को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी.

By

Published : Nov 27, 2019, 10:41 PM IST

लखनऊ:प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री 5 फरवरी को लखनऊ पहुंचेंगे. इस दिन शहीद पथ आम जनता के लिए बंद रहेगा.

पुलिस हुई सक्रिय
डिफेंस एक्सपो को लेकर लखनऊ पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. डिफेंस एक्सपो के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न पैदा हो, इसको लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्लान तैयार किया गया है. एसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डिफेंस एक्सपो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने व आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्लान तैयार किया गया है.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक.

ट्रैफिक को संभालना बड़ा चैलेंज
डिफेंस एक्सपो के दौरान लगभग 2 लाख लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. ऐसे में लखनऊ पुलिस के सामने ट्रैफिक व्यवस्था को मैनेज करना एक बड़ा चैलेंज है. इसे लेकर पुलिस ने एक खास प्लान तैयार किया है, जिसके तहत ट्रैफिक व्यवस्था को मैनेज किया जाएगा.

डिफेंस एक्सपो के दौरान नहीं बाधित होंगे मार्ग
सामान्यत: देखा जाता है कि जब राजधानी लखनऊ में कोई बड़ा आयोजन होता है तो ट्रैफिक व्यवस्था को मैनेज करने के लिए रूट डायवर्जन किया जाता है, जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार डिफेंस एक्सपो के दौरान शहीद पथ को छोड़कर कोई भी रूट बाधित नहीं किया जाएगा. शहीद पथ भी सिर्फ 1 दिन के लिए बाधित किया जाएगा. अब तक के प्लान के तहत 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचेंगे, जिसको ध्यान में रखते हुए इस दिन शहीद पथ को बंद रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ के सैनिक स्कूल में बनेगी NCC एकेडमी: एडीजी एनसीसी

दो तरह की पार्किंग की होगी व्यवस्था
अन्य जिलों और प्रदेश से आने वाले बड़े वाहनों से शहर में ट्रैफिक जाम की संभावनाएं रहती हैं. ऐसे में डिफेंस एक्सपो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे, इसके लिए दो तरह की पार्किंग व्यवस्था लागू की जाएगी. बाहरी क्षेत्रों से आने वाली गाड़ियों को शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रोककर पार्किंग में खड़ा किया जाएगा, जिसके बाद वहां से छोटे वाहनों से यात्रियों को डिफेंस एक्सपो के लिए भेजा जाएगा. डिफेंस एक्सपो क्षेत्र के पास ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जहां पर छोटी गाड़ियां पहुंचेंगी. यह पार्किंग भी कार्यक्रम स्थल से काफी दूरी पर होंगी. ऐसे में पार्किंग स्थल व आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या नहीं होने पाएंगी.

दो जगह पर आयोजित होगा डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम
डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम मुख्य रूप से दो जगह पर आयोजित होगा, जिसमें प्रमुख स्थान वृंदावन योजना है, जहां पर सेक्टर 14 में डिफेंस एक्सपो का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसी के साथ ही डिफेंस एक्सपो की प्रदर्शनी का आयोजन रिवरफ्रंट में होगा. रिवर फ्रंट पर होने वाला आयोजन निशातगंज पुल से लेकर हनुमान सेतु पुल के बीच में आयोजित होगा, जहां पर सेना द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं टैंकों की प्रदर्शनी भी यहीं पर होगी. साथ ही एयर फोर्स रेस्क्यू कार्यक्रम का डेमो भी कार्यक्रम के दौरान दिखाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details