उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी - bjp workers pm video conferencing

लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है. बीजेपी ने कमर कस ली है इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी आज 15000 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 28, 2019, 4:26 AM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी सभी चुनावी तैयारियों को परवान चढ़ाने में जुटी हुई है. एक तरफ अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर पूरा फोकस बीजेपी नेतृत्व कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. इस कड़ी में पीएम गुरुवार को देशभर के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे.

बीजेपी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में करीब 15000 स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे. दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान 15000 स्थानों पर जो कार्यकर्ता एकत्रित होंगे वह पार्टी के बड़े नेताओं के नेतृत्व में उनसे कुछ सुझाव भी मांग सकते हैं. प्रमुख कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे.

जानकारी देते हमारे संवाददाता

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा जो प्रमुख काम किए गए हैं, सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं उनकी चर्चा भी अपने कार्यकर्ताओं के बीच करेंगे. इन कार्यकर्ताओं से इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी करेंगे. 2019 के चुनाव में कार्यकर्ताओं से जी जान में जुटने का आह्वान करते हुए पीएम मोदी इन कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए नजर आएंगे.

उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और कहीं न कहीं किसी न किसी जगह पर पार्टी के बड़े नेताओं के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यकर्ता पीएम मोदी से बात करेंगे. यूपी की राजधानी लखनऊ में पार्टी के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता रानी लक्ष्मी बाई स्कूल में दोपहर 12:00 बजे एकत्रित होंगे और पीएम से बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details