लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी सभी चुनावी तैयारियों को परवान चढ़ाने में जुटी हुई है. एक तरफ अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर पूरा फोकस बीजेपी नेतृत्व कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं. इस कड़ी में पीएम गुरुवार को देशभर के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे.
बीजेपी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में करीब 15000 स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे. दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान 15000 स्थानों पर जो कार्यकर्ता एकत्रित होंगे वह पार्टी के बड़े नेताओं के नेतृत्व में उनसे कुछ सुझाव भी मांग सकते हैं. प्रमुख कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे.