उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आवास पहुंचे पीएम मोदी, योगी के मंत्रियों के साथ बैठक के बाद दिल्ली हुए रवाना - सीएम आवास पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम को राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. पीएम मोदी आज योगी मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों के साथ विकास और सुशासन पर विस्तार से चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी मंत्रिमंडल के कई मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी मंत्रिमंडल के कई मंत्री

By

Published : May 16, 2022, 7:50 PM IST

Updated : May 16, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम को राजधानी लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंचने के बाद वह सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. बताया जाता है कि पीएम मोदी आज योगी मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों के साथ विकास और सुशासन पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही मंत्रिमंडल के सहयोगियों को विकास का मूल मंत्र दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के साथ पीएम मोदी ने संवाद की. मीटिंग के दौरान विकास और योगी सरकार के कामकाज के एजेंडे पर चर्चा हुई. रात्रि भोज के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

जानकारी देते संवाददाता

सीएम योगी ने ट्वीट की पीएम के साथ यूपी कैबिनेट मंत्रियों की फोटो

पीएम के लखनऊ पहुंचने पर अलर्ट पर अस्पताल, बनाए गए सेफ हाउस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री की सीएम आवास पर बैठक जारी है. बैठक में योगी मंत्रिमंडल के कई मंत्री शामिल हैं. पीएम के दौरे को लेकर शहर के अस्पतालों को अलर्ट अलर्ट किया गया है.

एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान, मेदान्ता अस्पताल, कमांड अस्पताल, केजीएमयू को पीएम को सेफ हाउस बनाया गया है. यहां वेंटीलेटर रिजर्व किए गए हैं. इसके अलावा ब्लड बैंक में रक्त अवयव को भी स्टोर किया गया है. वहीं डॉक्टरों की टीम, पैरामेडिकल स्टाफ को भी रिजर्व किया गया है. इसके अलावा एंबुलेंस सेवा को भी अलर्ट कर दिया गया है. सीएम चौराहे से लेकर राजभवन तक अलग-अलग लोकेशन पर एंम्बुलेंस लगाई गईं हैं.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने जगह सील करने का दिया आदेश, सुरक्षा के लिए पहुंची CRPF

Last Updated : May 16, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details