लखनऊ:कोरोना काल में बेपटरी हुए रेहड़ी-पटरी दुकानदारों के व्यापार और उनके जीवन को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत ठेले, कुमचे और पटरी दुकान लगाने वालों को सरकार ने 10-10 हजार रुपये का ऋण देकर उनकी इस कठिन समय में आर्थिक सहायता की. स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल संवाद किया. राजधानी के चौक इलाके में भेलपुरी का ठेला लगाने वाले योजना के लाभार्थी विजय बहादुर से पीएम मोदी ने संवाद किया. पीएम ने विजय से इस योजना से मिली मदद के बारे में जाना.
लखनऊ: पीएम मोदी ने लाभार्थी से स्वनिधि योजना से मिली मदद के बारे में जाना - पीएम मोदी
यूपी के लखनऊ में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी विजय बहादुर से संवाद किया. पीएम ने विजय से इस योजना से मिली मदद के बारे में जाना.
विजय बहादुर ने बताया कि वह चौक इलाके में पिछले 15 सालों से भेलपुरी का ठेला लगा रहे हैं. वहीं कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में उनके घर की आर्थिक स्तिथि बिगड़ी. इसके बाद वापस दुकान लगाने और समान खरीदने के लिए उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्वनिधि योजना में आवेदन करने के बाद उनके खाते में 10 हजार रुपये आए, जिससे उन्होंने सामान खरीदा और जिंदगी वापस पटरी पर लौट आई.
विजय बहादुर ने बताया कि उनके आसपास और भी कई पटरी दुकानदारों को इस योजना का लाभ मिला है. पीएम मोदी से बातकर विजय बहादुर बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री ने उनके व्यापार और योजना से मिली मदद के बारे में पूछा. विजय बहादुर ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि इस ऋण से पटरी दुकानदारों की जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने में मदद मिली है.