उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी ने किया ट्वीट- सोशल मीडिया छोड़ने पर कर रहा हूं विचार, राहुल गांधी ने दिया ये जवाब - narendra modi tweet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार देर शाम बाद एक ट्वीट कर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने अपने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि "मैं सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने की सोच रहा हूं."

pm modi
पीएम नरेंद्र मोदी.

By

Published : Mar 2, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:17 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस रविवार, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए यह कहा है कि वह सोशल मीडिया छोड़ सकते हैं. उनके इस ट्वीट के बाद से हलचल मच गई है. उनके इस ट्वीट पर राहुल गांधी ने कहा है कि 'नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया को नहीं.'

प्रधानमंत्री के कितने हैं फॉलोअर्स:

Twitter: 5 करोड़ 33 लाख

Facebook: 4 करोड़ 45

Instagram: 3 करोड़ 52 लाख

पीएम मोदी से कार्यकर्ता ने की अपील
यानी जितने भी प्लेटफॉर्म्स पर पीएम मोदी सक्रिय रहते हैं उनमें से सबसे अधिक फॉलोअर्स ट्विटर अकाउंट पर ही हैं. हालांकि उनके इस ट्वीट के बाद से भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने उनसे ऐसा न करने की अपील की है.

रणदीप सुरजेवाला ने बोला हमला
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय मोदी जी, क्या आप ट्रोलर्स की कॉन्सर्टेड आर्मी को यह सलाह देंगे, जो आपके नाम पर हर सेकेंड दूसरों को गाली-गलौज-धमकाने का काम करते हैं.

वहीं, नूपुर शर्मा ने पीएम मोदी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है कि 'प्रधानमंत्री मोदीजी कृपया पुनर्विचार करें.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details