लखनऊ : 'अमृत भारत योजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कुल 44 स्टेशनों का विकास किया जाएगा. इन स्टेशनों को इस योजना के लिए चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. लखनऊ मंडल के 71 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 4,195 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जाएंगे.' उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष थपल्याल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी. इस मौके पर एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव और सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा भी उपस्थित रहे.
मंडल रेल प्रबंधक मनीष थपलियाल ने बताया कि 'स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. यात्रियों को स्टेशन पर आने के बाद वर्ल्ड क्लास स्टेशन का अनुभव होगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों तक पहुंच बेहतर करना, प्रकाश व्यवस्था बेहतर करना, पार्किंग स्थल, दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल बुनियादी ढांचा, हरित और नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग को प्राथमिकता दी जाएगी. स्टेशनों का सिटी सेंटर के रूप में विकास किया जाएगा. शहर के दोनों किनारों का एकीकरण होगा. स्टेशन भवनों का सुधार किया जाएगा. अच्छी तरह से डिजाइन की गई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं मिलेंगी. यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए एक समान और सहायक संकेतक की व्यवस्था होगी.'