लखनऊ:यूपी में विधानसभा चुनाव के अभी तीन चरण शेष हैं. ऐसे में पीएम मोदी अवध से लेकर पूर्वांतल तक खुद ही पार्टी की बागडोर संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले कुछ दिनों में प्रमुख जनसभाएं तय हो चुकी हैं. इसके अलावा वह मार्च के शुरुआती 4 दिनों में पूर्वांचल में ही अलग-अलग जिलों का कैंप करेंगे.
23 फरवरी बाराबंकी और कौशांबी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली होगी. 24 फरवरी को अमेठी और प्रयागराज में प्रधानमंत्री रैली करेंगे. इनके अलावा 1 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी बलिया में रैली कर सकते हैं. यहां 3 मार्च को छठे चरण में मतदान होगा. इसके बाद में प्रधानमंत्री लगातार दो दिन वाराणसी और उसके आसपास के जिलों में डेरा डाल देंगे.
आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र से पिछले 2 चुनाव से लगातार पूरे पूर्वांचल पर वार करते रहें हैं. जिसका नतीजा यह निकलता है कि पूर्वांचल में 2017 के विधानसभा चुनाव हों या 2019 के लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी को भारी सफलता मिलती रही है.