लखनऊः पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब सरकार को घेरा है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे में उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ पंजाब सरकार की सरंक्षण में हुआ है. यह पंजाब की अराजकता और दुर्व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. सीएम योगी ने कहा कि हमारे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जिस प्रकार सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है, ये अक्षम्य है. यह पंजाब सरकार और कांग्रेस की दुरभिसंधि को दिखाता है. इसके लिए पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली में शामिल होने से पहले बठिंडा पहुंचे थे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. सुरक्षा एजेंसियों ने बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं करने की सलाह दी. पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाने का फैसला किया.