उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ, माफी मांगे सरकारः CM योगी - punjab government news

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब के भटिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब सरकार को घेरा है. सीएम योगी ने कहा कि पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

cm yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 5, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:05 PM IST

लखनऊः पंजाब के बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंजाब सरकार को घेरा है. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे में उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ पंजाब सरकार की सरंक्षण में हुआ है. यह पंजाब की अराजकता और दुर्व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है. सीएम योगी ने कहा कि हमारे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ जिस प्रकार सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है, ये अक्षम्य है. यह पंजाब सरकार और कांग्रेस की दुरभिसंधि को दिखाता है. इसके लिए पंजाब सरकार को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर में प्रस्तावित रैली में शामिल होने से पहले बठिंडा पहुंचे थे. प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. सुरक्षा एजेंसियों ने बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं करने की सलाह दी. पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो उन्होंने सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें-Modi in Bhatinda : एयरपोर्ट लौटने पर पंजाब के अधिकारियों से बोले पीएम, 'अपने सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया'

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया. इस दौरान करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे, इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया. बाद में पता चला कि वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले में पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगते हुए दोषी अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details