नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी जोर शोर से प्रचार कर रही है. इस कड़ी में पीएम मोदी ने आज एक बड़ी रैली को सम्बोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली में दिल्ली सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शाहीन बाग के पीछे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रदर्शनों के पीछे राजनीति हो रही है.
केजरीवाल का नकाब उतर गया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीति बदलने आए थे, उनका नकाब अब उतर चुका है. उनका असली रंग, रूप और मकसद उजागर हो गया है. आपको याद होगा जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब इसी दिल्ली में देश की सेना, हमारे वीर जवानों को कठघरे में खड़ा कर दिया गया था.
शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन संयोग नहीं
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन हुए हैं. पीएम ने कहा कि शाहीन बाग की राजनीति एक ऐसा डिजायन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है. यदि सिर्फ एक कानून का विरोध होता, तो सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद समाप्त हो जाता, लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लोगों को भड़का रहे हैं. संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है और असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है.