उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया दौड़ी मेट्रो, कानपुर मेट्रो को दिखाई हरी झंडी - लखनऊ मेट्रो

पीएम मोदी ने लखनऊ मेट्रो के संचालन के लिए बटन दबाया. शहरवासियों का मेट्रो का इंतजार खत्म हो गया. कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक समेत कई नेताओं ने एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो में सफर का लुफ्त उठाया.

लखनऊ में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया दौड़ी मेट्रो

By

Published : Mar 8, 2019, 10:07 PM IST

लखनऊ : पीएम मोदी ने जैसे ही कानपुर में लखनऊ मेट्रो के संचालन के लिए बटन दबाया, वैसे ही लखनऊ में एयरपोर्ट स्टेशन से मेट्रो चल पड़ी.

पहले दिन मेट्रो आम लोगों के लिए नहीं दौड़ी. योगी सरकार के मंत्रियों के अलावा मेट्रो कारपोरेशन की तरफ से आमंत्रित मेहमानों ने मेट्रो के सफर का लुफ्त उठाया. कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक समेत कई मंत्री और नेताओं ने एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो में सफर किया.

लखनऊ में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया दौड़ी मेट्रो

पीएम मोदी के बटन दबाते ही शहरवासियों का लंबे समय से मेट्रो का इंतजार खत्म हो गया. मेट्रो ने एयरपोर्ट स्टेशन के ट्रैक से रफ्तार पकड़ी. मेट्रो के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप पुरी, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्य इसके साक्षी बने.

लखनऊ में एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया दौड़ी मेट्रो

23 किलोमीटर का नार्थ-साउथ कारीडोर का काम लगभग चार साल में पूरा हुआ. 23 किलोमीटर में 21 मेट्रो स्टेशन बनाए गए. जिसमें से चार मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड हैं जिसमें मेट्रो स्टेशनों में एयरपोर्ट, चारबाग हुसैनगंज, सचिवालय और हजरतगंज शामिल हैं. 6928 करोड़ की लागत से हमारी मेट्रो पूरी तरह से अब शहर वासियों को सफर कराने के लिए तैयार हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details