उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में PM मोदी नंबर 1, CM योगी किस नंबर पर? - सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट

इंडियन एक्सप्रेस ने 2022 के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर एक नंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम है. आइए जानते हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ किस नंबर पर हैं?

etv bharat
देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में PM मोदी नंबर 1

By

Published : Mar 31, 2022, 12:58 PM IST

लखनऊ: देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल की मुकाबले लंबी छलांग लगाई है. इंडियन एक्सप्रेस ने 2022 के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर एक नंबर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम है. आइए जानते हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ किस नंबर पर हैं?


नंबर 1
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री (2021- 1)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नंबर 2
अमित शाह, गृह मंत्री (2021- 2)

गृह मंत्री अमित शाह


नंबर 3
मोहन भागवत, संघ प्रमुख (2021- 3)

संघ प्रमुख मोहन भागवत


नंबर 4
जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष (2021-4)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा


नंबर 5
मुकेश अंबानी, उद्योगपति (2021-5)

मुकेश अंबानी


नंबर 6
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री यूपी (2021-13)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


योगी आदित्यनाथ ने 2021 में 13वें पायदान से छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए. इसके पीछे वजह दी गई है यूपी में बीजेपी की शानदार जीत. 2017 में बीजेपी ने यूपी में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव जीता था, लेकिन 2022 का चुनाव योगी आदित्यनाथ के कामकाज पर जनता का फैसला माना जा रहा है. खासतौर पर जिस तरह उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने का काम किया.

यह भी पढ़ें-मायावती ने महंगाई पर सरकार को घेरा, कहा- डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर लगाम लगाएं

ये लिस्ट दिखाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और वो अब भी देश के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट (Most Powerful Indians) में नंबर वन पर बने हुए हैं. कोरोना महामारी से पैदा हुए संकट और उसके लिए लगने वाली वैक्सीन का प्रबंधन, विधान सभा चुनावों में भाजपा की मजबूत होती स्थिति से पीएम मोदी की छवि में निखार आया है. इसके अलावा हाल ही में, यूक्रेन से 22,000 से अधिक युवा भारतीयों को एयरलिफ्ट करके स्‍वदेश लाने में पीएम मोदी की भूमिका को सराहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details