रविवार को गांधीनगर में पीएम मोदी ने अपनी मां से मिलकर लिया आशीर्वाद - गुजरात समाचार
2019-05-26 20:59:54
रविवार को गांधीनगर में पीएम मोदी ने अपनी मां से मिलकर लिया आशीर्वाद
गांधीनगर: लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी रविवार को अपने गृहनगर गांधीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से मिलकर उनका आर्शीवाद लिया.
रविवार को गांधीनगर पहुंचे पीएम मोदी
- रविवार को पीएम मोदी अपने गृहनगर गांधीनगर पहुंचे थे.
- इस दौरान पीएम मोदी ने मां के पैर छूकर आर्शीवाद लिया.
- मां से मिलने से पहले पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मिलकर कहा कि आपके दिए संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं. हमने लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव में गुजरात की पूरी सीटें जीती हैं. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कही कि बेटा कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, घर से जाने का दुख तो हमेशा रहता है.