सहारनपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह राज्यों के किसानों को संबोधित किया और कृषि कानून के बारे में जानकारी दी, जिसको किसानों ने विस्तार से सुना और समझा. जिले में मंडी स्थल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किसान सम्मिलित हुए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना. प्रधानमंत्री के भाषण को सुनकर किसान अब कृषि कानून के समर्थन में दिख रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून बिल्कुल सही है. किसानों का कहना है कि सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों में सभी किसान नहीं है. यह एक राजनीति हो रही है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सारी परिस्थितियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के समक्ष रखा है. किसानों को खुशहाली और समृद्धि दिलाए बिना देश खुशहाल और समृद्धिशाली नहीं हो सकता. किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है.
पीएम मोदी ने किसानों से किया वर्चुअल संवाद, बताए कृषि कानून के फायदे - पीएम मोदी ने किसानों से किया वर्चुअल संवाद
16:50 December 25
प्रधानमंत्री के भाषण के बाद किसानों ने किया कृषि कानून का समर्थन
16:44 December 25
बागपत में किसानों को बांटे गए गोल्डन कार्ड
बागपत : देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से वर्चुअल संवाद किया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद के 58 हजार 911 किसानों के खातों में 11 करोड़ 68 लाख रुपये हस्तांतरित किए गए हैं. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए ओर शादी अनुदान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 20-20 हजार की धनराशि भी हस्तांतरित की.
16:29 December 25
लखनऊ में किसान संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
लखनऊ :राजधानी के सीतापुर नवीन सब्जी मंडी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक नीरज बोरा, मंडी समिति के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह, मंडी के सचिव संजय सिंह, सभी मंडियों के प्रभारी के और स्थानीय ग्रामीण-किसान भी मौजूद रहे. मंडी डायरेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना योजना के तहत कमलेश कुमार और केशव प्रसाद को ₹30 हजार के चेक दिए गए. वहीं नरेश कुमार को ₹22 हजार का चेक दिया गया. मंडी डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें खलिहान दुर्घटना योजना के तहत 3 किसानों को चेक के माध्यम से उनका आर्थिक सहयोग किया गया है, वहीं कल्याणकारी योजना और मुख्यमंत्री खेत खलिहान योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसानों को सीधे लाभ मिलेगा.
15:46 December 25
रामपुर के किसानों से पीएम मोदी ने किया वर्चुअल संवाद
रामपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी ने आज किसानों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून पर भी किसानों से बात की और अपनी बात बताई. प्रधानमंत्री के लाइव भाषण को देखने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी पहुंचे. इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे. उधर, रामपुर के बिलासपुर क्षेत्र से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर दिल्ली के लिए कूच कर रहे थे.
15:12 December 25
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की अगली किस्त जारी की. प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. प्रधानमंत्री ने छह राज्यों के किसानों से संवाद किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के किसान भी शामिल हैं.
वाराणसी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करते हुए 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आठ अलग-अलग ब्लॉक पर अलग-अलग बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वाराणसी के रोहनिया विधानसभा के जगतपुर डिग्री कॉलेज में आयोजित वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की किस्त जहां डिजिटल तरीके से किसानों के खाते में पहुंची, वहीं मृदा परीक्षण सर्टिफिकेट और पीएम और सीएम आवास योजना सर्टिफिकेट भी बांटे गए.
पीएम ने रखी अपनी बात
प्रधानमंत्री ने इस संवाद कार्यक्रम में किसानों के भ्रम को दूर करने का प्रयास किया. साथ ही किसानों को सरकार के द्वारा उठाए जा रहे किसान हित के कदम के फायदे भी बताए. प्रधानमंत्री ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने राजनीतिक लाभ के लिए किसानों को भ्रमित कर रही हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने बहुत से कार्य करके आगे बढ़ने की कोशिश की और देश को उन्नति की राह पर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन जब यही काम बीजेपी कर रही है तो उसका विरोध किया जा रहा है.
कृषि क्षेत्र में भारत बनेगा ब्रांड
प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भारत को एक ब्रांड के रूप में आगे बढ़ाना है. यह तभी संभव है, जब सारे किसान एकजुट होकर सरकार का साथ देंगे. उन्होंने कहा कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि एमएसपी को खत्म किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. मंडियां खत्म नहीं की जाएंगी. आप की जमीन के मालिक आप स्वयं रहेंगे. पंजाब समेत कई राज्यों में पहले से ही कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कृषि की जा रही है और जब हमारी सरकार यह प्रयास कर रही है तो इसका विरोध हो रहा है.