लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करने लखनऊ पहुंचे. राजधानी में 5 फरवरी से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया है. यह आयोजन पहली बार किया जा रहा है. इस आयोजन में देश-विदेश के डेलिगेट्स भाग लेंगे. लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है.
डिफेंस एक्सपो के आयोजन पर राजधानी पहुंचे पीएम मोदी
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ मंत्री और नेता गणों ने एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.