उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिलहन पैदावार में यूपी को पीएम मोदी ने दिया कृषि कर्मण पुरस्कार

उत्तर प्रदेश को पूरे भारत में सबसे अधिक तिलहन उत्पादन में वृद्धि करने के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है.

etv bharat
तिलहन पैदावार में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर वन.

By

Published : Jan 2, 2020, 9:11 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को तिलहन उत्पादन में दो करोड़ रुपये का कृषि कर्मण पुरस्कार दिया गया है. यह पूरे हिंदुस्तान में सबसे अधिक तिलहन उत्पादन में वृद्धि करने के लिए मिला है. इसी तरह कुल खाद्यान्न उत्पादन में भी एक करोड़ रुपये का कमेण्डेशन अवार्ड के साथ प्रशस्ति पत्र उत्तर प्रदेश सरकार को भारत के प्रधानमंत्री ने दिया है. यह पुरस्कार कर्नाटक राज्य के तुमकुर में दिया गया.

तिलहन पैदावार में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर वन.

दो किसानों को भी मिला पुरस्कार
उत्तर प्रदेश सरकार को तिलहन उत्पादन में दो किसानों को भी दो-दो लाख का पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार गुरुवार को प्रधानमंत्री के हाथों दिया गया. इस पुरस्कार को यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद ने लिया. इनके साथ में कृषि निदेशक सोराज सिंह, निदेशक राज्य कृषि प्रबंध संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ डा. बीपी सिंह भी उपस्थित रहे.

किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिला लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले प्रदेश के एक करोड़ वें किसान को भी प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया. किसान के साथ योजना का क्रियान्वयन करने वाले विभाग के अधिकारी बद्री विशाल तिवारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अखिलेश को सलाह, पाकिस्तान में बिताएं कुछ दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details