लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें देश भर के सभी कुलपति, शिक्षाविदों, विद्वानों और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस ऑनलाइन सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देश के सभी कुलपतियों से अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति (NEP) के बारे में बताया कि NEP वह अमृत है, जो सभी हितकारी समूहों के प्रितिनिधियो द्वारा बहुत विचार विमर्श रूपी समुद्र मन्थन के बाद उत्पन हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉन्क्लेव को संबोधित किया और कहा कि NEP हमारे मौजूदा, पारम्परिक और सांस्कृतिक मूल्य प्रणाली को आधुनिक और तकनीकी बुनियादी ढांचे में शामिल करता है. साथ ही मानव, मानवता, अतीत और भविष्य के बीच संघनित करता है.