लखनऊ : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं देश के सभी राज्यपालों के साथ कोविड-19 के ‘वैक्सीन उत्सव’ के संबंध में बैठक आयोजित हुई. इसमें राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल शामिल हुईं. उप राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले एक साल से कोविड के खिलाफ देशव्यापी अभियान चल रहा है जिसमें हमने सफलता भी पायी लेकिन कोविड-19 का दूसरा स्ट्रेन देश में तीव्र गति से बढ़ रहा है.
इस पर हमें काबू पाने के लिये सभी सुरक्षात्मक उपायों के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने प्रदेश के समस्त राज्यपालों से अपील की कि वे समस्त राजनीतिज्ञ दलों, धर्मगुरूओं, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, महापौरों के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर कोरोना के नियंत्रण के सामूहिक प्रयास करें.
यह भी पढ़ें :धर्मगुरू लोगों से घर पर रहकर पूजा-अर्चना करने की करें अपील- डीएम प्रयागराज
राज्यपाल आपसी समन्वय बनाकर कोविड के नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यपालों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्यपाल सरकार एवं समाज के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. अतः राज्यपाल आपसी समन्वय बनाकर कोविड के नियंत्रण के लिए हर स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं. कहा कि इस कार्य को सफल बनाने में एनसीसी, एनएसएस, रेड क्रास, सामाजिक संगठन तथा विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को इस अभियान में शामिल करना होगा. उचित होगा कि हम माइक्रों कंटेंटमेंट जोन पर अधिक बल दें. कहा कि हमें हर हाल में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकना है. जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है. इसमें हमारे राज्यपालों की महत्वपूर्ण भमिका हो सकती है.
राज्यपाल ने दी यूपी की जानकारी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बताया कि राजभवन के समस्त कार्मिंकों तथा उनके परिजन जो 45 आयु के ऊपर के थे, का टीकाकरण कराया गया. इसके पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च, 2021 को राजभवन में कार्यरत समस्त महिलाओं का टीकाकरण कराया गया था. उन्होंने कहा कि ‘टीका उत्सव’ के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में 11 अप्रैल से आज 14 अप्रैल, 2021 तक लगभग आठ हजार से अधिक केंद्रों पर 45 वर्ष या उससे ऊपर के लोगों को टीका लगाया गया.
यह भी पढ़ें :कोरोना काल में लखनऊ के पार्कों में चल रही फिल्म की शूटिंग
धर्मगुरुओं के साथ किया गया है संवाद
राज्यपाल ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के साथ कोविड-19 के संबंध में सर्वदलों, धर्मगुरूओं तथा नगर निगमों के मेयरों साथ बैठक बुलाई गई. इन बैठकों में सभी के सम्मिलित प्रयासों से ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. सभी राजनीतिक दलों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी प्रकार का सहयोग देने पर सहमति दी गई है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा वर्कर के सहयोग से टीकाकरण को गति प्रदान की गई.
प्रदेश में 1.5 लाख से अधिक डेडिकेटेड कोविड बेड्स की व्यवस्था
राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश में 1.5 लाख से अधिक डेडिकेटेड कोविड बेड्स की व्यवस्था की गयी. सभी 75 जनपदों की प्रयोगशालाओं में दो लाख से अधिक प्रतिदिन जांचें की जा रहीं हैं. 14 अप्रैल, 2021 तक तीन करोड़ 76 लाख से अधिक जांचें की जा चुकी हैं. बताया कि उत्तर प्रदेश की आबादी देश में सर्वाधिक होने के बाद भी देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में यहां पाॅजटिव केस की संख्या कम है. वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सातवें स्थान पर है.