उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर 'नेताजी' को दी जन्मदिन की बधाई - former up cm mulayam singh yadav birthday

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी.

पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई.

By

Published : Nov 22, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 10:06 PM IST

लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नेता जी को बधाई देते हुए लिखा है कि मुलायम सिंह यादव को उनके 80वें जन्मदिन के विशेष अवसर मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वे देश के सबसे अनुभवी नेताओं में से एक हैं और डॉक्टर लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाने में हमेशा अग्रणी रहे हैं. मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह की मित्रता पहले ही चर्चा में रही है. कभी मुलायम को नरेंद्र मोदी के कान में बात करते हुए देखा गया और कभी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संसद में मुलायम को यह कहते हुए कि अबकी बार मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे.

मुलायम और मोदी की मित्रता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब मुलायम ने मोदी को अपने भाई के बेटे की शादी में आमंत्रित किया तो मोदी खुद को रोक नहीं पाए और उस विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुलायम सिंह यादव की मित्रता संसद में भी हमेशा देखने को मिलती रहती है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details