उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या विवाद: फैसले से पहले पीएम मोदी का बड़ा बयान - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर मन की बात में अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले कहा कि रामजन्म भूमि पर जब इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आना था, तो कुछ लोगों ने तनाव भरा माहौल बनाया था. इसके बावजूद समाज के लोगों ने न्यायपालिक के आदेश का सम्मान किया था.

पीएम मोदी (फाइल फोटो).

By

Published : Oct 27, 2019, 1:08 PM IST

लखनऊ:अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि राम जन्मभूमि पर जब इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आया तो सभी ने संयम रखा था. इस एकता का स्वर देश को कितनी बड़ी ताकत देता है, यह उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली पर संबोधित 'मन की बात' में अयोध्या मामले पर 2010 में हाईकोर्ट के आए फैसले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारा समाज हमेशा से देश की एकता और सद्भाव के लिए सतर्क रहा है. राम मंदिर मामले में जब इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आना था तो देश में कुछ बड़बोले लोगों ने क्या-क्या बोला था और किस तरह का माहौल बनाया गया था.

यह सब पांच से दस दिनों तक चलता रहा, लेकिन फैसला आने के बाद राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न संप्रदायों के लोगों, साधु-संतों और सिविल सोसाइटी के लोगों ने बहुत संतुलित बयान देकर न्यायपालिका के गौरव का आदर भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details