उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालौन में बोले पीएम मोदी, खत्म करनी होगी 'मुफ्त की रेवड़ी' बांटने की राजनीति - पीएम नरेंद्र मोदी

जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने पहुंचे पीएम मोदी ने 'मुफ्त की रेवड़ी' बांटने की राजनीति पर जमकर निशाना साधा.

Etv bharat
पीएम मोदी ने 'फ्री रेवडी कल्चर' के खिलाफ चेताया, कहा- अभ्यास देश की प्रगति के लिए हानिकारक

By

Published : Jul 16, 2022, 3:12 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 5:24 PM IST

जालौन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रिकॉर्ड 28 महीने में बनाए गए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया . इस मौके पर जालौन में आयोजित जनसभा में एक ओर उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, वहीं चुनाव में लोकलुभावन मुफ्त की राजनीति के लिए कई दलों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि मुफ्त रेवड़ी बांटकर वोट इकट्ठा करने की प्रथा को देश की राजनीति से हटाना होगा.

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुफ्त की रेवड़ी की संस्कृति देश के विकास के लिए बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है. रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है. रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकारें मुफ्त रेवड़ी बांटने वाले शॉर्टकट का सहारा नहीं ले रही हैं, बल्कि राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.

पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश प्रदेश के विकास के लिए दो चीजों को महत्वपूर्ण बताया . उन्होंने कहा कि कानून- व्यवस्था और कनेक्टिविटी को ठीक करने के बाद उत्तरप्रदेश एक ऐसा राज्य बन जाएगा जो सभी बाधाओं से लड़ सकता है. इसलिए केंद्र और राज्य की सरकार ने दोनों क्षेत्रों में सुधार किया है. सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कानून- व्यवस्था और कनेक्टिविटी की स्थिति में सुधार हो रहा है. प्रधान मंत्री ने लोगों से देश के विकास में बाधा डालने वाली हर चीज से दूर रहने को भी कहा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
पीएम मोदी की मुफ्त की रेवड़ी संस्कृति पर दिए गए बयान को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुफ्त नहीं, दोस्तों का कर्ज माफ करना फ्री की रेवड़ी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 16, 2022, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details