जालौन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रिकॉर्ड 28 महीने में बनाए गए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया . इस मौके पर जालौन में आयोजित जनसभा में एक ओर उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, वहीं चुनाव में लोकलुभावन मुफ्त की राजनीति के लिए कई दलों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि मुफ्त रेवड़ी बांटकर वोट इकट्ठा करने की प्रथा को देश की राजनीति से हटाना होगा.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुफ्त की रेवड़ी की संस्कृति देश के विकास के लिए बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है. रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है. रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि भाजपा शासित राज्यों और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकारें मुफ्त रेवड़ी बांटने वाले शॉर्टकट का सहारा नहीं ले रही हैं, बल्कि राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.