...जब पीएम मोदी ने हुनर हाट में लिए लिट्टी-चोखा के चटकारे
पीएम मोदी के अनोखे रंग तो अक्सर देखने को मिलते हैं. कभी पीएम मोदी के आम खाने की बात चर्चा का विषय बनती है, तो कभी लिट्टी-चोखा के साथ कुल्हड़ वाली चाय का चटकारे लेते पीएम मोदी देखे जाते हैं. दिल्ली में इंडिया गेट के पास हुनर हाट का आयोजन हुआ और पीएम मोदी पूरे राष्ट्र से आए कलाकारों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे. उस दौरान वहां एक स्टॉल पर लिट्टी चोखा था... फिर क्या था? उसे देखते ही पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाए और लिट्टी-चोखा के साथ कुल्लड़ वाली चाय का चटकारा लेने लगे.
पीएम मोदी के अनोखे रंग तो अक्सर देखने को मिलते हैं. कभी पीएम मोदी के आम खाने की बात चर्चा का विषय बनती है, तो कभी लिट्टी-चोखा के साथ कुल्हड़ वाली चाय का चटकारे लेते पीएम मोदी देखे जाते हैं. दिल्ली में इंडिया गेट के पास हुनर हाट का आयोजन हुआ और पीएम मोदी पूरे राष्ट्र से आए कलाकारों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे. उस दौरान वहां एक स्टॉल पर लिट्टी चोखा था... फिर क्या था? उसे देखते ही पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाए और लिट्टी-चोखा के साथ कुल्लड़ वाली चाय का चटकारा लेने लगे.