सीएम योगी के पिता के निधन पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक - लखनऊ न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्ति किया.
लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उनके परिवार के अन्य सभी सदस्यों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने ईश्वर से परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि, योगी आदित्यनाथ जी आपके पूज्य लौकिक पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी के देवलोकगमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. यद्यपि सन्यास जीवन में प्रवृत्त होने के नाते आप समस्त सांसारिक सीमाओं और मोह बंधनों से मुक्त हो चुके हैं. परंतु आपके पूर्व आश्रम में हुई क्षति के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई है.
अपने शोक संदेश में पीएम मोदी ने सीएम योगी के पिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, उनके जीवन की सार्थकता का अनुभव हमें सार्वजनिक जीवन में आप जैसे विलक्षण तत्व ज्ञानी के सानिध्य से होता है. आप जैसे यशस्वी और कर्मठ पुत्र के पिता के रूप में वह एक गौरव पुरुष थे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को अपने सानिध्य में चिर शांति प्रदान करें. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके लौकिक और बृहत धर्म परिवार के साथ हैं. मैं उनके चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.