लखनऊः पूरे देश में आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. दशहरे को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी है.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को दशहरा की बधाई देने के लिए ट्वीट कर कहा कि, 'विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.'
वहीं सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' ' असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम!
इसे भी पढ़ें-विजयदशमी : जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजा
दशहरे के दिन किये गये कामों को शुभ माना जाता है. यह साल सबसे शुभ दिनों में से एक है. हालांकि एक मान्यता ये भी है कि आज के ही दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और श्री राम ने रावण पर जीत हासिल की थी. इस दिन शस्त्र पूजा का विशेष महत्व है. दशहरे पर शाम के समय रावण का दहन होता है. इसके साथ ही लोग अपने अंदर की बुरी आदतों को दूर करने की प्रतिज्ञा लेते हैं.