उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेइज्जती का बदला लेने के लिए रची थी खुद के अपहरण की साजिश - खुद के अपहरण की रची साजिश

राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने अपहरण कर हत्या की सूचना पर हलकान हो मामले पर से पर्दा उठाया है. पुलिस की सूझबूझ के चलते बेगुनाह लोग जेल जाने से बच गए. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है. उसी ने खुद अपने अपहरण की साजिश रची.

थाना गोमती नगर.
थाना गोमती नगर.

By

Published : Apr 14, 2021, 8:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने अपहरण कर हत्या की सूचना पर हलकान हो मामले पर से पर्दा उठाया है. पुलिस की सूझबूझ के चलते बेगुनाह लोग जेल जाने से बच गए. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है. उसने महज बदला लेने की नीयत से खुद के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी. इतना ही नहीं इस साजिश में उसके घर वाले भी उसके साथ थे. फिलहाल इस मामले पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक शोहदे की छेड़छाड़ से आहत युवती ने उसकी शिकायत अपने भाइयों से कर दी. युवती के भाइयों ने छेड़छाड़ करने वाले को बुरी तरह से पीट दिया. छेड़छाड़ में नाम आने के चलते उसकी बेइज्जती भी काफी हुई. इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने परिजनों संग अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली और रिश्तेदार के घर जाकर छुप गया.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का असर : काशी विश्वनाथ समेत इन मंदिरों में प्रवेश के लिए कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

इसके बाद शोहदे के घर वाले थाने पर अपहरण और हत्या की बात कहते हुए युवतियों के भाइयों को नामजद किया. नामजद युवकों को उठाकर पुलिस ने पूछताछ की तो वो पूछताछ में बेकसूर निकले. इसके बाद पुलिस ने पड़ताल गंभीरता से करते हुए शोहदे को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपी हिरासत में हैं. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details