उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद ने दिलाई स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ - स्कूली बच्चों को दिलाई गई नशे के खिलाफ शपथ

राजधानी लखनऊ में कौशल मिशन के तहत स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरूक भी किया गया.

स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरुक करने भाजपा सांसद.
स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरुक करने भाजपा सांसद.

By

Published : Jan 21, 2021, 5:25 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील में बुधवार को एक निजी स्कूल में कौशल मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा सासंद कौशल किशोर ने स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. साथ ही बच्चों को नशे के प्रति जागरूक भी किया गया.


इस अवसर पर सांसद ने कहा कि नशा एक गंभीर बीमारी है, जिसकी चपेट में युवा वर्ग तेजी से आ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की मौत नशे के चलते ही हुई थी. उन्होंने 100 स्कूली बच्चों को नशे की शपथ दिलाई. सांसद ने कहा कि सरकार की ओर से भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख काकोरी राम बिलास रावत, पूर्व प्रधान पुरवा रमेश चन्द्र, मीनू वर्मा, निरंजन सिंह, लल्ला यादव आदि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details