लखनऊः जिले के सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हैंड वॉशिंग डे मनाया गया. डीएम अभिषेक प्रकाश ने कैंप ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मचारियों के साथ हैंड वॉश डे का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवॉश डे मनाया जाता है और विशेषकर कोरोना कि इस लड़ाई में तो हमें जागरूक होने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि हाथों में गंदगी छिपी होती है, जो सामान्य आंखों से दिखाई नहीं देती और यह गंदगी किसी वस्तु को छूने उसका इस्तेमाल करने और कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है. बिना हाथ धोए खान-पान के पदार्थों का सेवन करने से गंदगी हमारे शरीर में चली जाती है, जो बाद में कई बीमारियों का कारण बनती हैं. लोगों को हाथ धुलने के प्रति जागरूकता के लिए ही पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवॉश डे मनाया जाता है. विशेषकर कोरोना कि इस लड़ाई में तो हमें जागरूक होने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है.