उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुत्ते के काटने से बेटे को गंवाने वाले पिता की गुहार...बेटी का इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर, जांच के आदेश - Lucknow latest news

लखनऊ में कुत्ते के काटने से सात साल के बेटे की मौत के बाद पिता ने बेटी के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं, यह मामला उत्तर प्रदेश मानवाधिकार ने संज्ञान में लिया है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद मेयर संयुक्ता भाटिया और क्षेत्रीय अधिकारी बिन्नो रिजवी ट्रामा सेंटर में भर्ती 5 साल की जन्नत फातिमा का हाल-चाल लेने पहुंचे.

कुत्ते के काटने से बेटे को गंवाने वाले पिता की गुहार, बेटी का इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर...
कुत्ते के काटने से बेटे को गंवाने वाले पिता की गुहार, बेटी का इलाज नहीं कर रहे डॉक्टर...

By

Published : Apr 7, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 8:39 PM IST

लखनऊः राजधानी के नगर निगम जोन 6 के ठाकुरगंज इलाके में खूंखार कुत्तों ने 7 साल के मोहम्मद रजा और 5 साल की जन्नत फातिमा पर जानलेवा हमला किया था. कुत्तों ने उन्हें नोच-नोच कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इस हमले में मोहम्मद रजा की मौत हो गई जबकि जन्नत फातिमा लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती है. पिता शाबाब रजा ने बेटी के इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. वहीं, कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत के मामले को उत्तर प्रदेश मानवाधिकार ने संज्ञान में लिया है. नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को जांच के आदेश दिए हैं. इसके बाद मेयर संयुक्ता भाटिया और क्षेत्रीय अधिकारी बिन्नो रिजवी ट्रामा सेंटर में भर्ती पांच साल की जन्नत फातिमा का हाल-चाल लेने पहुंचे.

पिता शाबाब रजा ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बेटी के इलाज में लापरवाही बरत रहे हैं. पिता का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनके बेटे की मौत हो गई.

पिता ने यह आरोप लगाया.

बेटी बुरी तरह से जख्मी है. वह ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती है. बेटी के उचित इलाज के लिए उन्होंने का ठाकुरगंज थाने का घेराव किया था और अपनी मांग रखी थी. उस वक्त उनको आश्वासन दिया गया था कि बेटी का उचित इलाज किया जाएगा मगर अभी तक बेटी को उचित इलाज नहीं दिया जा रहा है.

पिता ने लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की. कहा कि दर्दनाक हादसा हो जाने के बावजूद भी नगर निगम का कोई भी अधिकारी उनका हालचाल लेने के लिए नहीं पहुंचा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Apr 7, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details