लखनऊः सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित स्टेडियम पर अपनी मांगों को लेकर खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह धरना-प्रदर्शन किया. खिलाड़ियों का आरोप है कि प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू है. उनका साफ कहना था कि 9 बजे से लेकर 3 बजे तक प्रैक्टिस करने से हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. हमारे भविष्य के लिए खेल व पढ़ाई दोनों ही महत्वपूर्ण हैं.
लखनऊः मांगों को लेकर खिलाड़ियों ने स्टेडियम गेट पर किया प्रदर्शन - लखनऊ
लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर खिलाड़ियों ने सरोजनी नगर स्टेडियम के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों पर आरोप लगाए की स्टेडियम के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी गेट के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.
खिलाड़ियों ने गेट पर किया प्रदर्शन
गेट पर खड़े होकर की नारेबाजी
- सरकार एक तरफ खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सुविधाएं दे रही है.
- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया रीजनल सेंटर के खिलाड़ियों ने अपनी मांगों को लेकर गेट पर नारेबाजी की.
- खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों पर आरोप लगाए.
- उनका कहना है कि हम लोग यहां पर सुबह 6 बजे से खड़े हैं.
- स्टेडियम के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी हमें अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.
- खिलाड़ियों का कहना है कि यदि हम लोग 9 बजे प्रैक्टिस करने यहां आएंगे, तो स्कूल कैसे जाएंगे.
इनकी टाइमिंग 9 से 3 बजे की गई है. खिलाड़ियों को पहले से ही सूचित किया गया है. मात्र 5 खेलों के खिलाड़ियों की टाइमिंग बदली गई है. जिसका आदेश ऊपर से आया है. हम लोग कुछ आदेश का पालन कर रहे हैं.
-डॉ.टी.वी पटेल, उपनिदेशक स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया