लखनऊः यूपी के दिग्गज 18 खिलाड़ियों को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अवध शिल्पग्राम, अवध बिहार योजना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया. ये पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को साल 2019-20 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए गए हैं. इस वर्ष सम्मानित खिलाड़ियों में राजधानी के तीन खिलाड़ी हैं. इनके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिले से 15 खिलाड़ी और हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया. राज्य के इन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जलवा रहा है. उन खिलाड़ियों के बारे में देखिए इस खास रिपोर्ट में...
नितिन तोमर (कबड्डी): बागपत के मलकपुर गांव में जन्मे नितिन अहमदाबाद में हुए कबड्डी विश्वकप-2016 में स्वर्ण पदक विजेता रहे. इसके अलावा ईरान में हुए 10वें एशियाई सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप-2017 में स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 2018-19 में हुई 66वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया.
पुनीत कुमार (रोइंग): मुजफ्फरनगर के काकड़ा गांव में जन्मे पुनीत कुमार ने आस्ट्रिया में हुई विश्व रोइंग चैंपियनशिप-2019 में प्रतिभाग किया. इसके अलावा ग्वांगझू में हुई एशियाई रोइंग चैंपियनशिप-2019 में मेंस एट में कांस्य पदक और मेंस फोर स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया. साथ ही पुणे में 2017-18 में हुई नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया.
गौरव बालियान (कुश्ती): मुजफ्फरनगर के शोरों गांव में जन्मे गौरव ने नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स-2019 में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा दिल्ली में हुई सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2020 में रजत पदक जीता. वहीं जालंधर में 2019-20 में हुई 64वीं साीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के 70 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
सूरज यादव (वुशू): वाराणसी के चेतगंज में जन्मे सूरज ने जम्मू में 2019-20 में हुई 20 सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा शंघाई में 2019-20 में हुई 15वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया, 2019 में स्टार लीग कप, शंघाई कारपोरेशन आर्गेनाइजेशन इंटरनेशल वुशू सांडा टूर्नामेंट में रजत पदक तथा नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स-2019 में स्वर्ण पदक जीता.
प्रियंका (एथलेटिक्स): मेरठ में जन्मी प्रियंका 20 किमी पैदल चाल की एथलीट हैं. प्रियंका ने केरल में हुए 35वें राष्ट्रीय खेल-2015 व 2017-18 में गुंटूर में हुई 59वीं इंटरस्टेट सीनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. साल 2018-19 और 2019-20 में चेन्नई व रांची में हुई ओपन नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. इसके अलावा रोम में 2016 में हुई विश्व रेस वाकिंग चैंपिनयनशिप में भारत का प्रतिनिधत्व किया तथा एशियन चैंपियनशिप-2017 हिस्सा लेकर चौथा स्थान हासिल किया.
साक्षी जौहरी (वुशू): मेरठ में जन्मी साक्षी ने ईरान में हुए फ्रेंडशिप वुशू कप-2019 में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता, बुल्गारिया में तीसरी वर्ल्ड ताइजीक्वान चैंपियनशिप-2018 में प्रतिभाग किया. इसके अलावा 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में हुई राष्ट्रीय सीनियर वुशू चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. केरल में हुए राष्ट्रीय खेल-2015 में प्रतिभाग किया. शिलांग में हुई सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2017-18 में कांस्य पदक जीता.
वंदना कटारिया (हॉकी):वंदना ने जापान में हुई तीसरी एशियन चैंपियनशिप-2013 में रजत पदक हासिल किया. वंदना ने 17वें एशियन गेम्स-2014 में कांस्य पदक जीता, सिंगापुर में हुई एशियन चैंपियनशिप-2016 में स्वर्ण पदक जीता, जकार्ता में हुए एशियन गेम्स-2018 में रजत पदक जीता, गोल्डकोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेल-2018 में चौथा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा रियो ओलंपिक-2016 में, चीन में दूसरी एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम और कई नेशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधत्व किया.