लखनऊ. उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों लखनऊ, वाराणसी जं, बाराबंकी जं, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर जं, सुल्तानपुर जं, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव पर गुरुवार को पूर्व की तरह ₹10 में ही प्लेटफार्म टिकट (Platform ticket of 10 rupees) मिलेगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से छह नवंबर तक के लिए बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म टिकट की धनराशि को वापस ले लिया है. अब तीन नवंबर से ही सभी प्लेटफार्म टिकट ₹10 के ही होंगे.
उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया गया है. अब तीन नवंबर से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों को ₹10 का ही प्लेटफार्म टिकट मिलेगा. दो नवंबर तक यात्रियों को स्टेशन पर जाने पर ₹50 का प्लेटफार्म टिकट लेना पड़ रहा था. बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से अपने सभी स्टेशनों पर यात्रियों की त्यौहारों के दौरान अतिरिक्त भीड़ न हो, इस वजह से टिकट की दरों में बढ़ोतरी की गई थी. ₹10 का टिकट ₹50 का कर दिया गया था.