उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में मनाया गया वृक्षारोपण महाकुंभ, इन जिलों में लगाए गए पौधे

By

Published : Aug 9, 2019, 11:27 PM IST

यूपी में आज वृक्षारोपण महाकुंभ के तहत अलग-अगल जिलों में लाखों पौधे लगाए गए. भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक साथ 22 करोड़ पौधे रोपने का कार्य किया गिया.

वृक्षारोपण महाकुंभ

लखनऊ: आज पूरे प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया था, इसके सापेक्ष आज यूपी के विभिन्न जिलों में पौधरोपण किया गया. सीएम योगी ने वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत लखनऊ से की. सीएम योगी ने कहा कि वृक्षारोपण महाकुंभ इतिहास रच रहा है. उन्होंने लोगों से पौधे लगाने की अपील की. लखनऊ की तरह अन्य जिलों में भी पौधरोपण किया गया. आइये जानते हैं कि यूपी के किन जिलों में पौधरोपण किया गया?

गोण्डा में लगाए गए 43 लाख पौधे-
गोण्डा में जोर-शोर से पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सुबह से ही जिला मुख्यालय के गोण्डा-लखनऊ मार्ग पर पौधे लगाए जाने लगे. वनाधिकारी राजकुमार त्रिपाठी के अनुसार गोण्डा जिले में 43 लाख 40 हजार 418 पौधों का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष 43 लाख 82 हजार 791 गड्ढे खुद चुके थे, आज पौधे रोपे जाएंगे.

वृक्षारोपण महाकुंभ पर हुआ पौधरोपण
शामली में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने किया वृक्षारोपण-शामली जिले में वृक्षारोपण महाकुंभ के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में यूपी सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने भी शिरकत की और पौधरोपण किया. इस अभियान के दौरान गांधी उपवन की स्थापना भी की गई. मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान न केवल हमें प्रदूषण से मुक्ति दिलाएगा बल्कि हमें एक स्वस्थ समाज भी देने में मदद करेगा.

सोनभद्र में प्रभारी मंत्री ने किया पौध रोपण-
सोनभद्र में प्रभारी मंत्री व आबकारी राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने पौधारोपण किया. उन्होंने कहा कि पौधरोपण का कार्यक्रम एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जो पूरे प्रदेश में चल रहा है. मैं इस जनपद की प्रभारी मंत्री हूं उसी परिपेक्ष में यहां पर आना हुआ था.

बांदा में लगाए गए 20 लाख पौधे-
बांदा में आज 20 लाख पौधे लगाए गए. खास बात यह रही कि आज का यह कार्यक्रम इलेक्शन मोड पर हुआ. इसमें जिले को जोन और सेक्टर में बांटा गया था, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए थे, जिनकी देखरेख में आज का यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में भी काफी उत्सुकता देखने को मिली.

भदोही में लगाए गए 18 लाख 39 हजार पौधे-
भदोही जिले में अगर पौधरोपण के महापर्व की बात की करें तो आज 18 लाख 39 हजार पौधरोपण किया गया. इसमें सबसे ज्यादा ग्राम्य विकास ने 11 लाख 44 हजार, राजस्व विभाग ने एक लाख 14 हजार, पंचायत राज और उधान विभाग ने एक लाख 14 हजार पौधरोपण किया. वहीं सभी अधिकारियों ने ग्रीन भदोही बनाने का संकल्प लिया.

चित्रकूट में लगाए गए 17 लाख पौधे-
चित्रकूट में पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन चित्रकूट जिला प्रशासन ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर 22 लाख कर दिया. यह वृक्षारोपण चित्रकूट के मुख्यालय सहित सभी कस्बो ग्राम पंचायत सहित सभी सरकारी सस्थानों में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details