उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए पेड़ मुरझाए, डीएम ने दी सफाई - डीएम लखनऊ

प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत की गई थी. मात्र 2 हफ्ते बीतने के अंदर ही मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए पौधे पूरी तरह से मुरझा गए हैं.

वृक्षारोपण में लगाए पौधे मुरझाए

By

Published : Aug 21, 2019, 4:09 PM IST

लखनऊ: 8 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वृक्षारोपण के महाकुंभ की शुरुआत राजधानी के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले जैती खेड़ा गांव से की गई थी. जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पूजा के पश्चात वृक्षारोपण किया. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज काफी पौधे पूरी तरह से मुरझा गए हैं.

मामले पर बोलते जिला अधिकारी.

इसे भी पढ़ें :वृक्षारोपण कार्यक्रम की खुल रही पोल, पौधों से नामों की तख्तियां और पत्तियां हुईं गायब

पर्यावरण संरक्षण की खबर पर पानी फेर रहे अधिकारी -

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वृक्षारोपण महाकुंभ की शुरुआत की गई थी.
  • जिसमें पूरे प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधों का वृक्षारोपण किया गया.
  • 8 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले जैती खेड़ा गांव में वृक्षारोपण किया गया.
  • अधिकारियों की लापरवाही के चलते मात्र 2 हफ्ते बीतने के अंदर काफी पौधे पूरी तरह से मुरझा गए हैं.

पेड़ों की देखरेख के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. कुछ पौधे मुरझा गए हैं जिनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है और इसी मौसम में दोबारा से मुरझाए हुए पौधे की जगह दूसरे पौधे लगाए जाएंगे. जिला अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के वन अधिकारी लगातार वृक्षारोपण किए गए पौधों की देखरेख में लगे हुए हैं.

- कौशल राज शर्मा, जिला अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details