लखनऊ:प्रदेश की इस बार वायु प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण का लेवल काफी हाई हो गया था, जिसके लिए सरकार और प्रशासन दोनों काफी गंभीर है. इसी क्रम में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए और हरियाली को बढ़ाने के लिए लखनऊ जिला प्रशासन मियावाकी तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहा है.
जापान की है टेक्नोलॉजी
इस मामले पर जब ईटीवी भारत ने लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम से बात की तो उन्होंने बताया जापान की टेक्नोलॉजी के जरिए हम वायु और ध्वनि प्रदूषण को काफी कम कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके तहत छोटे-छोटे अंतराल में किसी जगह पर एक ही जाति के पौधों को लगाया जाता है, जिससे वह जंगल के रूप में विकसित होंगे.
जापान के शख्स के नाम पर रखा गया
मुकेश मेश्राम ने बताया कि मियावाकी तकनीक का नाम प्लांट इकोलॉजी स्टाफ बोटैनिस्ट अकीरा मियावाकी के नाम पर रखा गया है. जो जापान के एक शख्स हैं. उन्होंने ही इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत की है. इस टेक्नोलॉजी में पौधों की तेजी से प्रगति के लिए मिश्रित प्रजाति के पौधे एक साथ लगाए जाते हैं.