लखनऊ : कोहरे का असर ट्रेनों के साथ ही विमानों (plane and train late due to fog in lucknow) पर पड़ रहा है. इससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी विमानों के देरी से उड़ने और ट्रेनों के चलने का सिलसिला जारी रहा. लंबी दूरी की ट्रेनें सबसे अधिक प्रभावित हुईं. दो उड़ानों को मंगलवार को निरस्त कर दिया गया, वहीं कई उड़ानें घंटों देरी से पहुंचीं.
कोहरे का असर विमानों के साथ ट्रेनों पर, यात्री प्रभावित - कोहरे का असर विमानों के साथ ट्रेनों पर
उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है. कोहरे के चलते परिवहन व्यवस्था (plane and train late due to fog in lucknow) अस्त व्यस्त चल रही है. मंगलवार को भी विमान और ट्रेन देरी से पहुंचीं.
जानकारी के मुताबिक, तीन उड़ानें डायवर्ट होकर सोमवार को लखनऊ पहुंची थीं तो दो उड़ानों को निरस्त कर दिया गया था. मंगलवार को मुंबई से आने वाली इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 6ई-5391 मुंबई लखनऊ निरस्त हुई. इसी तरह इंडिगो की ही दूसरी उड़ान 6ई-6353 बेंगलुरु लखनऊ को भी निरस्त करना पड़ गया. रियाद से आने वाली फ्लाइनस की उड़ान सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. जेद्दा लखनऊ उड़ान भी सबसे ज्यादा देरी से आने वाली उड़ानों में शामिल थी.
अधिक देरी से पहुंची ये उड़ानें :6ई1412 शारजाह लखनऊ 39 मिनट, जी82619 मुंबई लखनऊ 46 मिनट, 6ई-146 चंडीगढ़-लखनऊ 129 मिनट, एक्सवाई333 रियाद लखनऊ 384 मिनट, एफजेड 443 दुबई लखनऊ 96 मिनट, एसवी 890 जेद्दा लखनऊ 405 मिनट, 6ई 6552 गुवाहाटी लखनऊ 119 मिनट, एआइ625 मुंबई लखनऊ 114 मिनट, एआइ431 दिल्ली लखनऊ 80 मिनट, जी8808 बेंगलुरु लखनऊ 116 मिनट, जी8397 मुंबई लखनऊ 46 मिनट, 6ई146 लखनऊ गुवाहाटी 113 मिनट, आइ5552 लखनऊ दिल्ली 103 मिनट, आइ51426 लखनऊ बेंगलुरु 75 मिनट, क्यूपी1122 लखनऊ मुंबई 153 मिनट, एफजेड444 लखनऊ दुबई 111 मिनट.
देरी से लखनऊ पहुंची ये ट्रेनें :12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12:30 घंटे, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 11 घंटे, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 10:30 घंटे, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता 9:30 घंटे, 13483 फरक्का एक्सप्रेस 9 घंटे, 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र 8:30 घंटे, 13308 गंगा सतलज एक्सप्रेस 8 घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 8 घंटे, 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस 6:45 घंटे, 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 6:30 घंटे, 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 5:30 घंटे, 13006 अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल 5:30 घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस 5:15 घंटे, 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 5 घंटे, 13257 आनंद विहार दानापुर एक्सप्रेस 5 घंटे, 13414 फरक्का एक्सप्रेस 4:45 घंटे, 15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस 4:30 घंटे, 13010 दून एक्सप्रेस 3:45 घंटे, 12430 एसी एक्सप्रेस 2:45 घंटे.
यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए लखनऊ समेत 6 बड़े स्टेशनों पर बेस किचन बनाएगा रेलवे, उपकरणों की खरीद शुरू