उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में बड़ा इंडस्ट्री हब बनाने की योजना, औद्योगिक इकाई लगाने की कवायद - औद्योगिक इकाई लगाने की कवायद

इंडस्ट्री मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि 'बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (big industry hub in Bundelkhand) के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 45 से अधिक कंपनियों को स्थापित करने के प्रपोजल आए हैं.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 4:01 PM IST

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड में बड़ा इंडस्ट्रीज हब बनाने की पूरी कार्ययोजना तैयार की है. बुंदेलखंड में करीब 35 हजार (big industry hub in Bundelkhand) एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल एरिया डवलप करके बड़ी आद्योगिक इकाई लगाई जाएंगी. इसको लेकर पूरी रणनीति बनाई गई है. इंडस्ट्री विभाग ने इसको लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार की है, जिससे बड़ी इकाइयों को जमीन देकर काम आगे बढ़ाया जाएगा.

बुंदेलखंड में बड़ा इंडस्ट्री हब बनाने की योजना


पिछले कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने, आउट विकास की रफ्तार तेज करने के उद्देश्य से बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की मंजूरी प्रदान की गई थी. अब इस पर सरकार की तरफ से बड़ी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना कराने और निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए कामकाज तेज कर दिया गया है. बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण के गठन के साथ ही वहां पर इंडस्ट्री लगाने के उद्यमियों की तरफ से रुझान दिखाना तेज हो गया है. बुंदेलखंड में 45 से अधिक कंपनियों की तरफ से औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन की मांग की गई है, जिससे निवेशकों की तरफ से इंडस्ट्री लगाने की कवायद तेज की जा सकेगी.

बुंदेलखंड में बड़ा इंडस्ट्री हब बनाने की योजना


बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण क्षेत्र में निर्माण क्षेत्र, वाहन विनिर्माण, फार्मा, सोलर उपकरण के निर्माण व लॉजिस्टिक पार्क बनाने के क्षेत्र में कम्पनियों की तरफ से निवेश करना है. बुंदेलखंड में सस्ती जमीन व सस्ते श्रम के साथ अच्छी कनेक्टिविटी ने यहां के विकास और कायाकल्प का तानाबाना बुन दिया है. यहां पर विकास को रफ्तार देने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण भी हो चुका है जो आवागमन की बड़ी सुविधा लोगों को मिल चुकी है. औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 'बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण की परियोजना के पहले चरण में झांसी के 33 राजस्व गांवों की 3500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करके एक औद्योगिक शहर को स्थापित किये जाने की परिकल्पना पर काम शुरू कर दिया गया है. जमीन की कीमत 6,312 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इस क्षेत्र में ऐतिहासिक किलों को हेरिटेज होटल में बदलकर नए रंग रूप में पेश किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को लुभाया जा सकेगा.'


इंडस्ट्री मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि 'बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. झांसी के आसपास 33 राजस्व गांव की 3500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करके इंडस्ट्रियल सिटी डेवलप करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. 45 से अधिक कंपनियों को स्थापित करने के प्रपोजल आए हैं. इस पर विभाग के स्तर पर जल्द ही बातचीत करते हुए काम आगे बढ़ाया जाएगा. बुंदेलखंड में इंडस्ट्री सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए काफी स्कोप है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण हो चुका है. हम निवेशकों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा मोह करने के लिए संकल्पित हैं.'

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी तीन टीमें

यह भी पढ़ें : दिल्ली दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री, एक ज्वाइनिंग ने मचा रखी है खलबली

ABOUT THE AUTHOR

...view details