लखनऊ : लविवि (Lucknow university) को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद पहली बार पब्लिक सेक्टर यूनिट की कोई बड़ी कम्पनी प्लेसमेंट के लिए आ रही है. भारत सरकार के नौ रत्नों में शामिल ओएनजीसी गुरुवार को भूगर्भ विभागों के 16 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लेगी. विद्यार्थियों को 8 से 23 लाख तक का पैकेज दिया जा सकता है. बीते तीन वर्षों में एलयू का प्लेसमेंट काफी बढ़ा है, लेकिन नैक ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने के बाद देश की नामी कम्पनी का भी आना शुरू हो गया है. इससे न सिर्फ प्लेसमेंट बढ़ा है, बल्कि वेतन भी अच्छा ऑफर किया रहा है. ओएनजीसी से आने वाले टीम भूगर्भ विभाग के छात्रों के साथ साक्षात्कार करेगी और प्रशिक्षु पद पर चयन किया जा सकता है.
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow university) में अपने स्तर से प्लेसमेंट का आयोजन करेगा. यह पहली बार होगा कि भारत की सबसे बड़ी कच्ची तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी छात्रों को अपने यहां नौकरी देगा जो उनके योग्य होगा. यूनिवर्सिटी के भूगर्भ विभाग के तत्वावधान में ओएनजीसी बिल्डिंग में पीजी लेवल पर अप्लाइड पैट्रोलियम की पढ़ाई होती है. इसके अलावा भूगर्भ विभाग में भी पीजी का कोर्स चलता है. ओएनजीसी की ओर से दोनों ही पीजी लेवल की कोर्स के छात्रों को नौकरी का मौका मिलेगा.