लखनऊ :राजधानी के विभूतिखंड में कुवैत में नौकरी लगवाने का झांसा देकर प्लेसमेंट एजेंसी संचालकों ने करीब 300 लोगों (cheated 300 people in lucknow) से डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठ लिए. आरोपियों ने विभूतिखंड में ऑफिस खोला था, जिसे बंद कर फरार हो गए हैं. पीड़ितों ने एजेंसी की महिला निदेशक समेत चार लोगों पर बुधवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई है. पीड़ितों ने बताया कि उन लोगों ने कर्ज व पत्नी के गहने गिरवी रखकर पैसे जमा किए थे.
पुलिस के मुताबिक, देवरिया निवासी वेद प्रकाश दुबे ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है कि वह खाड़ी देशों में नौकरी तलाश रहे थे. इस दौरान विभूतिखंड साइबर टॉवर 7 स्थित रेड ब्रिज कंसल्टेंट का पता चला. वेद प्रकाश ने एजेंसी निदेशक मानसी शुक्ला से सम्पर्क किया. मानसी ने बताया कि कुवैत की कम्पनियों को भारतीय मजदूरों की जरूरत है. वेद प्रकाश के अनुसार, मानसी ने वेल्डर का काम दिलाने की बात कही थी. उनकी तरह ही कई अन्य युवक भी एजेंसी दफ्तर आए थे, सभी से वीजा, मेडिकल के लिए 47 हजार रुपये जमा कराए गए थे. वेद प्रकाश के अनुसार, आरोपियों ने करीब तीन सौ लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये लिए थे. मानसी के साथ गुरुप्रीत सिंह, शारदा और अंजली भी एजेंसी से जुड़े थे.