रायपुर/लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत है. प्रियंका गांधी वहां की प्रभारी हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठन काफी मजबूती के साथ काम कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर भी हमला किया है.
पीएल पुलिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने कांग्रेसियों और विपक्ष के लोगों के खिलाफ जैसे मुहिम छेड़ रखी है. हमारे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को एक महीने से ज्यादा जेल में रखा, फिर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को जेल में रखा. उसके बाद अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष को जेल में रखा. ये बहुत दुर्भाग्यजनक है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के काम को जानती है और इसलिए उनका कांग्रेस की ओर रुझान है.
पढ़ें: निगम मंडल आयोग की सूची जारी होने में समय लगेगा: पीएल पुनिया
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. राज्य सरकार अगले वर्ष प्रस्तावित बोर्ड परीक्षाओं से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में जुटी हुई है. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान शुरू कराया जा चुका है.