उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीयूष गोयल, बोले-एसपी बघेल पर हमला सपा की असलियत दिखा रही है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पीयूष गोयल ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में गरीब कल्याण की भावना है. ठीक वैसे ही भावना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंदर भी नजर आती है.

ETV BHARAT
पीयूष गोयल

By

Published : Feb 16, 2022, 8:32 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल ने बुधवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. गोयल ने कहा कि जिस तरह करहल में चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल पर हमला हुआ है, उससे लगता है कि सपा अपनी असलियत दिखा रही है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पीयूष गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में गरीब कल्याण की भावना है. ठीक वैसे ही भावना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंदर भी नजर आती है. कोविड के समय जब वो खुद संक्रमित हो गये थे, तो वे अपनी बीमारी की चिंता न करते हुए 24 घंटे जनता की सेवा में करते रहे.

पीयूष गोयल ने केंद्र सरकार की योजनाओं तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं की वजह से यहां पर निवेशकों की संख्या बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश से पहले सवा लाख करोड़ का निर्यात होता था, जो कि अब 200000 रुपये हो चुका है. योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट और योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का निर्यात भविष्य में बढ़ेगा, जिसमें सवा से डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें:vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'

पीयूष गोयल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी के उस बयान की आलोचना भी की, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों का कथित तौर पर मजाक उड़ाया है. उन्होंने चन्नी के साथ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोविड के समय दिल्ली से भी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को वहां से बरगला कर भगाया गया था. उसी तरह ही महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के लोगों ने यूपी और बिहार के लोगों को संक्रमण काल में अपने घरों को जाने पर मजबूर कर दिया था.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के हजारों करोड़ रुपये लेकर हुए बैंक फ्रॉड पर पीयूष गोयल ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. यह पूरा बैंक फ्रॉड यूपीए-2 के समय पर हुआ था. इसके अलावा पीयूष गोयल ने सपा राज में व्यापारी श्रवण शुक्ला हत्याकांड का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि गल्ले पर बैठे व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी. मैं खुद लखनऊ आया था और मैंने वो दृश्य देखे थे, मगर अब माहौल बदला है. चुनावी वक्त में सपा अपना असली रंग दिखा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details