उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रह्मकपाल में पिंडदान से पितरों को मिलता है मोक्ष, शिव जी को भी यहां मिली थी पाप से मुक्ति - पितरों का तर्पण

श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुका है. देवभूमि के विभिन्न हिस्सों में लोग अपने पितरों का तर्पण करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में ब्रह्मकपाल में पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

ब्रह्मकपाल में पिंडदान.

By

Published : Sep 16, 2019, 12:23 PM IST

चमोली:इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है. श्राद्ध तर्पण की क्रियाओं द्वारा पितरों को संतुष्ट किया जाता है. देश के चार धामों में सर्वश्रेष्ठ बद्रीनाथ धाम में ब्रह्मकपाल स्थित है. मान्यता है कि ब्रह्मकपाल में विधिपूर्वक पिंडदान करने से पितरों को नरक लोक से मोक्ष मिल जाता है. स्कंदपुराण में इस पवित्र स्थान को गया से आठ गुना अधिक फलदाई पितृ कारक तीर्थ कहा गया है. पितृपक्ष शुरू होते ही तीर्थयात्रियों के साथ ही हजारों स्थानीय श्रद्धालु भी अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति के लिए ब्रह्मकपाल पहुंचते हैं.

देखें वीडियो.

बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्रीविशाल के मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर अलकनंदा नदी के किनारे ब्रह्मकपाल स्थित है. यहां अलकनंदा नदी के किनारे एक विशाल पत्थर मौजूद है, जहां एक हवन कुंड भी मौजूद है, यहां पितरों के उद्धार के लिए पिंडदान कर हवन क्रियाएं की जाती हैं.

कहते हैं कि श्राद्ध पक्ष में ब्रह्मकपाल में पितृ तर्पण करने से वंश वृद्धि होती है. बद्रीनाथ के मुख्य धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि यहां पिंडदान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. तर्पण करने से पहले तप्त कुंड में स्नान करने के बाद तीर्थ पुरोहितों के साथ ब्रह्मकपाल में पितरों का ध्यान किया जाता है. पितरों को श्रद्धा भक्ति से पूजने पर धन-धान्य में वृद्धि होती है. वहीं पितरों का श्राप देवताओं से भी अधिक कष्टकारी होता है. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिनके पितृ नाराज हो जाते हैं, उनकी ग्रह दशा अच्छी चल रही हो तब भी उनके जीवन में हर पल परेशानी ही बनी रहती है.

पढ़ें- सूबे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, प्रत्याशियों सहित पुलिस महकमे ने कसी कमर

क्यों प्रसिद्ध है यह स्थल ?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सृष्टि की उत्पत्ति के समय जब ब्रह्मा जी मां सरस्वती के रूप पर मोहित हो गए थे, तब भगवान शंकर ने गुस्से में आकर ब्रह्मा जी के 5 सिरों में से एक को त्रिशूल से काट दिया था, जिसके बाद सिर त्रिशूल पर ही चिपक गया. ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए जब भोलेनाथ पृथ्वी लोक के भ्रमण पर गए, तो बद्रीनाथ से करीब 500 मीटर की दूरी पर त्रिशूल से चिपका ब्रह्मा जी का सिर जमीन पर गिर गया. तभी से यह स्थान ब्रह्मकपाल के रूप में प्रसिद्ध हुआ. शिव जी भी इसी स्थान पर ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्त हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details