उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pitch Curator of Ekana Stadium Removed : खराब पिच की वजह से हटाए गए इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर, अब इनकी हुई नियुक्ति

अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच पर उठे सवाल के बाद इकाना प्रबंधन ने सख्त कदम उठाते हुए पिच क्यूरेटर (Pitch Curator of Ekana Stadium Removed) सुरेंद्र कुमार का तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. इसके अलावा यूपीसीए भी इस पिच से काफी खफा नजर आ रहा है और उसने भी प्रबंधन को खरी-खरी सुना डाली है.

c
c

By

Published : Jan 31, 2023, 10:15 AM IST

लखनऊ :लखनऊ में 2 दिन पहले खेले गए टी-20 मुकाबले में दोनों टीमों को सौ सौ रन बनाने में भी मुश्किल हुई थी. भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की शिकायत के बाद अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम की पिच पर लगातार सवाल उठ रहा है. जिस 22 गज की पट्टी पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबला हुआ उसी पिच को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. फटाफट क्रिकेट में इतनी खराब पिच के गले से उतर नहीं रही है. ऐसे में आखिरकार देर रात को एक इकाना स्टेडियम से चौंकाने वाली खबर सामने आ गई. पिच क्यूरेटर को उसके पद से हटा दिया गया है.

दरअसल पिच को लेकर मची रार के बीच इकाना प्रबंधन ने सख्त कदम उठा ही लिया और पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार को हटाने का फैसला किया. इतना ही नहीं आनन-फानन नए पिच क्यूरेटर की नियुक्ति भी कर दी गई है. इसकी जानकारी ने देर रात इकाना स्पोर्ट्स सिटी के एमडी, उदय सिन्हा ने बताया कि पिच क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार का तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. भले ही भारत की टीम इस मुकाबले में जीत गई हो, लेकिन पिच ने भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया था.

जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मुझे हमेशा विश्वास था कि हम खेल खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई. हार्दिक पंड्या यही नहीं रुके और उन्होंने यहां तक कहा ईमानदारी से कहूं तो यह एक विकेट सदमा देने वाला था. मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी-20 के लिए नहीं बने थे. बस क्या था इसके बाद बहस छिड़ गई और देर शाम होते-होते इकाना स्टेडियम हरकत में आ गया है. इतना ही नहीं यूपीसीए भी इस पिच से काफी खफा नजर आ रहा है और उसने भी शायद इकाना स्टेडियम को खरी-खरी सुना डाली है. यूपीसीए को पता था कि पिच शायद अच्छी नहीं है, लेकिन उसने भी कुछ नहीं किया.

यह भी पढ़ें : Expectations From Rail Budget : रेलयात्रियों और अधिकारियों को रेल बजट से हैं खास उम्मीदें, एक फरवरी को होगा पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details