लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लखनऊ से पिंक सिटी जयपुर के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू करने जा रहा है. यह बस सेवा 16 फरवरी से संचालित होगी. आलमबाग बस स्टेशन से ये पिंक बस पिंक सिटी जयपुर के लिए रोजाना संचालित होगी.
बसों का इतना होगा किराया
चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) अमरनाथ सहाय ने बताया कि पिंक बस आलमबाग बस टर्मिनल से रोजाना शाम 7 बजे चलकर सुबह 5 बजे जयपुर पहुंचेगी. वापसी में जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टेशन से प्रतिदिन शाम 7 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी. उन्होंने बताया कि इस पिंक बस में सीटों की बुकिंग 15 फरवरी से प्रारंभ होगी. लखनऊ से जयपुर की दूरी 599 किमी. है. बस में सफर करने के लिए यात्री को 1,171 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
चलाई गईं हैं ये बसें
बता दें कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में जयपुर के लिए आलमबाग डिपो की वॉल्वो बस सेवा और अवध डिपो की जनरथ बस सेवा बंद कर दी गई थी. अनलॉक होने के बाद इन बसों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. अवध डिपो की जनरथ बस का लोड फैक्टर नहीं आने से बस का संचालन रोक देना पड़ा था. अब चारबाग डिपो की महिलाओं की यात्रा के लिए सुरक्षित पिंक बस यात्रियों को लखनऊ से जयपुर तक ले जाएगी.