उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ब्रिज के गर्डर से टकराई टेस्टिंग के लिए निकली रोडवेज की पिंक बस, एक लाख का नुकसान - रेलवे ब्रिज के गर्डर

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अवध डिपो की पिंक बस (Pink bus of roadways) टेस्टिंग के दौरान रेलवे ब्रिज के गर्डर (railway girder) से टकरा गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के अधिकारियों ने बस को कब्जे में ले लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 26, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 10:32 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अवध डिपो की पिंक बस (Pink bus of roadways) टेस्टिंग के दौरान रेलवे ब्रिज के गर्डर (railway girder) से टकरा गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के अधिकारियों ने बस को कब्जे में ले लिया, जिसका रोडवेज अधिकारियों ने विरोध किया. लगभग एक घंटे चले विवाद के बाद आरपीएफ और रेलवे के अधिकारियों ने इंजीनियरों से जांच कराने की बात कही.

अवध डिपो की पिंक बस यूपी 78 एफएन 7514 टेस्टिंग के लिए बुधवार को डिपो से सीतापुर रोड के लिए निकली थी. डालीगंज रेलवे ब्रिज के पास लगे गर्डर से बस टकरा गई, जिससे बस के वातानुकूलित उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे और आरपीएफ के अधिकारियों ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया. बस को कब्जे में लिए जाने की सूचना बस चालक ने उच्चाधिकारियों को दी. मौके पर अवध डिपो के एआरएम गोपाल दयाल पहुंचे.


रेलवे अधिकारियों का कहना था कि बस की ऊंचाई ज्यादा है, इसीलिए गर्डर टूट गया है. जबकि परिवहन निगम के अवध डिपो एआरएम गोपाल दयाल का कहना था कि हमेशा इसी रूट से बस गुजरती है. हाइट का कोई इश्यू रहा ही नहीं है. गर्डर नीचे था इसीलिए बस टकराई है, गलती रेलवे की है. हालांकि, नुकसान रोडवेज को उठाना पड़ा है. पिंक बस का एसी ब्लोअर क्षतिग्रस्त हुआ है और लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें : फिल्मी कहानी से कम नहीं रूबी हत्याकांड, आज तक नहीं मिल सकी लाश, जानिए पूरा मामला

Last Updated : Oct 26, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details