लखनऊ: राजधानी में महिला अपराध से जुड़ी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पिंक बूथ बनाए जाने थे, जिसको लेकर लगभग लखनऊ के काफी चौराहों पर पिंक बूथ बनकर तैयार भी हो गए हैं. इन पिंक बूथों के माध्यम से शहर में महिला अपराध से जुड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने और उनकी सुरक्षा को लेकर पिंक बूथ बनाए गए हैं. वहीं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए स्कूटी व 40 एक्सयूवी भी आकर पुलिस लाइन में खड़ी हो गई हैं, जो पिन कोड सेवा शुरू होते ही महिला संबंधित अपराध की शिकायत आने पर अपने-अपने एरिया में एक्टिव हो जाएंगी. यह टीम महिला की मदद के साथ आरोपी को भी पकड़ने का काम करेगी. शहर में प्रत्येक सर्किल में 9 से 7 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं.
इन पिंक बूथों की शुरुआत हालांकि अगस्त के पहले सप्ताह से होनी थी, लेकिन अब इनकी शुरुआत सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. इसके लिए स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है. बात करें कि आखिर यह पिंक स्कूटियां और एक्सयूवी गाड़ियां लोगों की किस तरीके से मदद करेंगी, तो आपको बता दें कि अपराध की सूचना मिलते ही पिंक स्कूटी मौके पर पहुंचेगी. पिंक स्कूटी और एक्सयूवी में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे ड्यूटीकर्मी की लोकेशन भी मिल सके. इसके साथ ही पुलिस टीम पहुंचने का रिस्पांस टाइम का भी पता चल सके.