लखनऊ:राजधानी के एक पुलिस पिंक बूथ की दो महिला जवान ऐसे परिवारों के लिए मददगार साबित हुईं, जिनकी बच्चियां और महिलाएं किसी कारण से दूर गयी थीं. लखनऊ के आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डे में मौजूद पिंक बूथ में यूपी पुलिस की दो महिला सिपाही 2019 बैच की ज्योति और 2018 बैच की किरन हैं. दोनों ही सुबह 8 बजे पिंक बूथ पहुंचती हैं और बस अड्डे के अंदर गश्त करती हैं. हालांकि, उनकी ड्यूटी बूथ में रहती है. लेकिन दोनों बेसहारा महिलाओं और बच्चों की मदद करने के लिए बस टर्मिनल के अंदर जाती हैं.
महिला सिपाही ज्योति बताती है कि सुबह आते ही जब वो दोनों बस टर्मिनल के अंदर जाती है, तब उन्हें जो भी महिला अकेले बैठे मिलती है, उनसे वो बातचीत करती है. खासतौर पर उन महिलाओं पर वो ज्यादा ध्यान देती है, जो मायूस बैठी होती है. ज्योति बताती है कि वो उनसे प्यार से बातचीत करती है और लखनऊ आने का कारण पूछती है. ज्योति के मुताबिक, कभी-कभी कुछ महिलाएं प्यार से पूछने पर नहीं बताती है तो उन्हें सख्ती भी दिखाने पड़ती है, जिससे उनकी समस्या का निदान किया जा सके.
यह भी पढ़ें:यूपी एक खोज: सूर्यदेव ने स्थापित किया था संगमनगरी में शिवलिंग, आज भी दिखती हैं सूर्य के ताप की लकीरें
जनवरी से अप्रैल तक 12 महिलाओं को पहुंचाया घर
ज्योति बताती है कि एक महिला ने बताया कि वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है और उनसे झगड़ा कर लखनऊ आ गयी है. ज्योति ने उस महिला को बूथ में बैठाया और उसके घर वालों की डिटेल लेकर उन्हें सौंप दिया. वहीं, एक अन्य महिला को उसके गांव के एक लड़के ने बहला-फुसला कर लखनऊ ले आया और खुद गायब हो गया था, वो महिला बस अड्डे पर रो रही थी. इस दौरान उनकी नजर उस महिला पर पड़ी. उन्होंने उसे खाना खिलाया और उसके घर का पता की जानकारी लेकर परिजनों को बुला कर सौंप दिया. ज्योति के मुताबिक, जनवरी से अप्रैल तक 12 महिलाओं को उनके घर वालों से मिला चुकी हैं.