लखनऊ : मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, महिला वोटरों के लिए बनाया गया 'पिंक बूथ' - votting
लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा में मतदाता-मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं. मतदान प्रक्रिया में महिलाओं की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए पिंक बूथ बनाया गया है.
महिलाओं की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए बनाया पिंक बूथ.
लखनऊ : लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज की विधानसभा मलिहाबाद में वोटर्स मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके चलते मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरु हो गईं हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाए भी बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहीं हैं.
- मतदान में महिलाओं की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए एक पिंक बूथ भी बनाया गया है.
- इसके साथ ही तहसील प्रशासन ने मतदान के बाद जलपान की भी व्यवस्था की है.
- मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के बाद वोटरों के लिए बीपी और शुगर टेस्ट करवाने की व्यवस्था की गई है.
- फिलहाल मलिहाबाद क्षेत्र में अभी तक कुल 11 फ़ीसदी के आसपास मतदान हो पाया है.
- पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें अधिक मत प्रतिशत होने के संकेत दे रहीं हैं.