उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, महिला वोटरों के लिए बनाया गया 'पिंक बूथ'

लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा में मतदाता-मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं. मतदान प्रक्रिया में महिलाओं की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए पिंक बूथ बनाया गया है.

महिलाओं की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए बनाया पिंक बूथ.

By

Published : May 6, 2019, 12:02 PM IST

लखनऊ : लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज की विधानसभा मलिहाबाद में वोटर्स मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके चलते मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरु हो गईं हैं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाए भी बड़ी संख्या में मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहीं हैं.

महिलाओं की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए बनाया पिंक बूथ.
  • मतदान में महिलाओं की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए एक पिंक बूथ भी बनाया गया है.
  • इसके साथ ही तहसील प्रशासन ने मतदान के बाद जलपान की भी व्यवस्था की है.
  • मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के बाद वोटरों के लिए बीपी और शुगर टेस्ट करवाने की व्यवस्था की गई है.
  • फिलहाल मलिहाबाद क्षेत्र में अभी तक कुल 11 फ़ीसदी के आसपास मतदान हो पाया है.
  • पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें अधिक मत प्रतिशत होने के संकेत दे रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details