लखनऊ : विधान भवन गाइड एंड टूर वेबसाइट का शुभारंभ रविवार को हो गया. विधानसभा भ्रमण के लिए वेबसाइट का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहे. इस वेबसाइट के जरिए आम लोग रजिस्ट्रेशन कराकर बहुत कम खर्च में उत्तर प्रदेश की विधान सभा का भ्रमण कर सकेंगे. विधानसभा के दौरे के दौरान उन्हें एक गाइड भी उपलब्ध कराया जाएगा. वह उन्हें इतिहास और अन्य जानकारियों से अवगत कराएगा.
डिजिटल गैलरी का उद्घाटन :विधान भवन के गलियारों में खंभों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर अब सभी विधायकों और प्रमुख नेताओं का परिचय सचित्र दिया जाएगा. विधान भवन के आकर्षक वीडियो इन एलईडी स्क्रीन पर चला करेंगे. जिस का नजारा ही अलग होगा. इस डिजिटल कॉरिडोर का उद्घाटन भी रविवार को किया गया है. विधान भवन गेट नंबर 1 से मुख्य हाल में प्रवेश करते ही यह नजारा देखने को मिल सकता है. मंत्री सुरेश खन्ना और जयवीर सिंह भी रहे मौजूद. सीएम योगी ने डिजिटल गैलरी को उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने डिजिटल गैलरी का अवलोकन किया.
मानसून सत्र के पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक :दोपहर 1 बजे सर्वदलीय बैठक की गई. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में विपक्ष के प्रमुख नेता मौजूद रहे. छोटे दलों के विधायक दलों के नेता भी यहां शामिल रहे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मानसून सत्र को सकारात्मक तरीके से संचालित करने की सभी से अपील की. सभी से मांग की गई है कि इस मानसून सत्र में सभी विधेयक पर सकारात्मक चर्चा की जाए और शांतिपूर्ण तरीके से सदन का संचालन हो ताकि जनता की आवाज को उठाया जा सके.