उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोडसे को लेकर ट्वीटर पर चल रहे ट्रेंड पर भड़के वरुण गांधी, ट्रोलर्स को लगाई लताड़ - भाजपा सांसद वरुण गांधी

ट्विटर पर चल रहे 'गोडसे जिंदाबाद' के ट्रेंड को लेकर पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ऐसा करने वाले देश को शर्मिंदा कर रहे हैं.

भड़के वरुण गांधी
भड़के वरुण गांधी

By

Published : Oct 2, 2021, 2:59 PM IST

लखनऊ:पूरे देश में आज लोग 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं. वहीं आज ट्विटर पर 'गोडसे जिंदाबाद' का ट्रेंड कर रहा है. इसे लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी भड़क गए, उन्होंने ट्वीट कर ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस तरह के ट्रेंड चलाने वाले लोग भारत को शर्मिंदा कर रहे हैं.

वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा गांधी हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वाले देश को शर्मसार कर रहे हैं.

वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में इस हैशटैग का इस्तेमाल नहीं किया. वरुण की पोस्ट पर 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कई लोगों ने उसे रीट्वीट भी किया है.

बता दें कि 2 अक्टूबर का दिन भारत के लिए काफी अहम है.1869 में आज ही के दिन गुजरात के पोरबंदर में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था. आज गांधी जयंती के मौके पर ट्विटर पर नाथूराम गोडसे जिंदाबाद ट्रेंड कर रहा है. इस पर 61 हजार से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं. शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर वरुण गांधी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. इसके लिए नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा भी हुई थी.

इसे भी पढ़ें-CM योगी ने आजादी के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details